अलवर। मोतीडूंगरी रोड स्थित होटल लेमिनेड (Hotel Laminade) में कोरोना डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी (Corona Depression Free Painting Exhibition) का उदघाटन श्रमराज्यमंत्री टीकाराम जूली (Labor Minister Tikaram Julie) एवं रामगढ विधायक साफिया खान (Ramgarh MLA Safia Khan) और मित्तल हॉस्पिटल (Mittal Hospital) के निदेशक डॉ एस सी मित्तल (Dr. S.C. Mittal) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस मौके पर उभरती कलाकार प्रिया गुप्ता (Artist Priya Gupta) ने इस प्रदर्शनी को अपने स्वर्गीय पिता डॉ.सुरेश खण्डेलवाल को समर्पित किया। प्रिया गुप्ता ने इस प्रदर्शनी में अलवर (Alwar News) वासियों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता (Artist Priya Gupta) ने बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से पीडि़त लोगों को मानसिक तौर पर शांति प्रदान करना है व साथ ही ऐसे कला प्रेमी जो वाकई कला की केंद्र जानते हैं। उनके लिए एक स्वर्णिम अवसर अलवर में ही प्रदान करना है।
डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का कांसेप्ट
वही श्रमराज्यमंत्री टीकाराम जूली (Labor Minister Tikaram Julie) ने नोएडा से आई उभरती हुयी कलाकार प्रिय गुप्ता (Artist Priya Gupta) को बधाई के साथ धन्यवाद व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी (Depression Free Painting Exhibition) का कांसेप्ट लाने की खास बधाई देते हुए भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाए प्रेषित की। लायंस क्लब अलवर मत्स्य (Lions Club Alwar Matsya) के अध्यक्ष गिरीश गुप्ता (Chairman Girish Gupta) ने मंच संचालन किया रचना ने प्रिया गुप्ता (Artist Priya Gupta) के जीवन पर प्रकाश डाला।