एमएसपी से नीचे बिक रही हैं दालें
उत्पादक मंडियों में दालों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बने हुए हैं जबकि अक्टूबर में खरीफ सीजन की उड़द और मूंग की आवक शुरू होगी, जिससे कीमतों में और गिरावट का अनुमान है। कर्नाटक की गुलबर्गा मंडी के दलहन कारोबारी चंद्रशेखर ने बताया कि मंडी में नई उड़द के भाव 5,500 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर के 5,600 रुपये प्रति क्विंटल हैं। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2019-20 के लिए उड़द का एमएसपी 5,700 रुपये और अरहर का 5,800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। मूंग का एमएसपी 7,050 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि राजस्थान की मंडियों में मूंग 6,200 से 6,300 रुपये प्रति बिक रही है। मसूर का समर्थन मूल्य 4,475 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि मसूर के भाव मंडियों में 4,000 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल है।
अक्टूबर तक अरहर का आयात तय मात्रा से कम होने के आसार
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने, अप्रैल से जुलाई के दौरान अरहर का 51,711 टन, मसूर का 2.47 लाख टन और मटर का 2.81 लाख टन का आयात हुआ है। दिल्ली की लारेंस रोड मंडी के दलहन कारोबारी राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट ने आयातकों को स्टे आर्डर दे दिया था, जिस कारण मटर का आयात तय मात्रा से ज्यादा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अरहर का आयात 4 लाख टन करने की अनुमति है। इसमें से जुलाई अंत तक 51,711 टन का ही आयात हुआ है ऐसे में अक्टूबर के आखिर तक कुल आयात तय मात्रा से कम ही होगा। उन्होंने बताया कि आयातित लेमन अरहर का भाव चेन्नई में 4,800 रुपये और उड़द एफएक्यू का भाव 4,600 रुपये तथा एसक्यू का भाव 5,900 रुपये प्रति क्विंटल है।