मंडियां बंद होने से दैनिक आवक बंद
उपभोक्ता मामले, मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में चना दाल का भाव 72 रुपये, अरहर दाल का 93 रुपये, मूंग दाल का 101 रुपये, उड़द दाल का 108 रुपये और मसूर दाल का 71 रुपये प्रति किलो रहा। उत्पादक राज्यों में उड़द और मूंग के साथ ही मसूर और चना की नई फसल की आवक हो रही थी लेकिन लॉकडाउन से मंडियां बंद होने के कारण इनकी दैनिक आवक बंद हो गई है, जिस कारण दालों की प्रोसेसिंग भी रुक गई है।
दैनिक जरूरत की वस्तुाओं की खरीदारी ही ज्यादा
कोरोना वायरस के कारण लोग दैनिक जरूरत की खरीद कर है ज्यादा बाहरी दिल्ली के कंझावला में कपिल जनरल स्टोर चलाने वाले कपिस बंसल ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से घरों में रहने की हिदायत देने के बाद से आम आदमी दैनिक जरूरत की वस्तुाओं की खरीदारी ही ज्यादा कर रहा है जिस कारण दालों की कीमतों में सप्ताह भर में 10 से 25 रुपये प्रति किलो तक की तेजी आ चुकी है।
इन दालों में इतने बढे भाव
उन्होंने बताया कि चना और मसूर दाल की कीमतों में सप्ताह भर में पांच से सात रुपये प्रति किलो की तेजी आकर इनके भाव क्रमश 72 और 77 रुपये प्रति किलो हो गए जबकि इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी उड़द और मूंग दाल की कीमतों में क्रमश: 25 और 20 रुपये प्रति किलो की आई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद सोमवार को लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे थे, लेकिन आज मंगलवार को पुलिस की सख्ती के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे।