नई दिल्ली. सहकारी क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको ने किसानों के लिए सोशल इ-कॉमर्स ऐप इफको आइ-मंडी और एक वेब पोर्टल शुरू किया है। इफको आइ-मंडी से 5.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इफको की सभी इ-कॉमर्स और डिजिटल गतिविधियां इफको आइ-मंडी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगी। यह ऐप इफको के स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी इफको इ-बाजार लिमिटेड द्वारा सिंगापुर की प्रौद्योगिकी कंपनी आइ-मंडी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया एक नीतिगत निवेश है। कृषि उद्योग तथा मोबाइल/इंटरनेट प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के अनुभवी और पेशेवर लोग इससे जुड़े हुए हैं।
