जयपुर. इलेक्रामा के अध्यक्ष अनिल साबू और इलेक्ट्रोलिट्स पावर प्राइवेट लिमिटेड के CMD ने 6 मार्च 2019 के पहले सप्ताह में दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर में भारत के साथ व्यापार करने पर नेटवर्किंग सत्र के दौरान इलेक्रामा 2020 का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर वाणिज्य दूतावास के राहुल श्रीवास्तव, IEEMA और EEPC भी इसमे उपस्थित थे। 150 से अधिक विदेशी प्रदर्शकों ने और आगंतुकों ने इलेक्रामा 2020 में भाग लेने के लिए इच्छा जताई है जो की 18 से 22 जनवरी 2020 को ग्रेटर नोएडा भारत में आयोजित किया जाएगा। साबू को हाल ही में सीआईआई उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में कार्यकारी परिषद सदस्य के लिए चुना गया है। जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़ और दिल्ली ये नौ उत्तरी राज्यों के 2500 से अधिक प्रमुख उद्योग के सदस्य शामिल हैं।
