मुंबई। भारत की अग्रणी ब्रोकिंग एवं एडवाइजरी फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड (IIFL Securities Limited) ने बताया कि 11 लाख फ्रीज हो चुके कर्वी डिमैट खाता धारक अब इसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेड या निवेश कर सकते हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities Limited) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Limited) एवं सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस लिमिटेड (Central Depository Services Limited) के साथ कर्वी स्टॉक ब्रोकिंग धारित सभी डिमैट खातों के अधिग्रहण की आधिकारिक बोली जीत ली है।
पहले 30 दिनों की ट्रेडिंग निशुल्क
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities Limited) के सीईओ (रिटेल) संदीप भारद्वाज ने कहा कि 11 लाख कर्वी डिमैट खातों के एस्सेट अंडर मैनेजमेंट 3 लाख करोड़ रुपए के हैं। फरवरी की शुरुआत में प्रारंभ हुई इस बिडिंग प्रक्रिया से 11 लाख निवेशकों की चिंताओं का अंत हो गया, जिनके खाते एक साल से ज्यादा समय से फ्रीज पड़े हुए थे। साथ ही आईआईएफएल मार्केट मोबाइल द्वारा पहले 30 दिनों की ट्रेडिंग निशुल्क है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities Limited) ने कर्वी डिमैट खाते पुन: शुरू करने के लिए सभी कर्वी डिमैट खाताधारकों को एक समर्पित वेबप्लेटफॉर्म और नंबर प्रस्तुत किया है।