मुंबई। सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस ने आईआईएफएल फाउंडेशन के साथ तथा अपनी शाखा नेटवर्क के द्वारा ‘मिलन बैनर के तहत विविध सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की। ये गतिविधियां समुदायों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है और समाज एवं स्थानीय समुदायों को अपना योगदान देने के आईआईएफएल के मिशन का हिस्सा हैं।
प्लानिंग, बजटिंग और निवेश का मार्गदर्शन दिया
बिजनेस हेड (गोल्ड लोन्स) सौरभ कुमार ने बताया कि आईआईएफएल फाइनेंस ने ‘आजादी सपनों की थीम के तहत 811 कार्यशालाएं आयोजित की, जिनमें जिंदगी के विविध क्षेत्रों से 14,307 लोगों ने अपने लक्ष्य व सपनों के बारे में बताया। आईआईएफएल फाइनेंस ने उन्हें अपने सपनों के लिए बेसिक मनी मैनेजमेंट, प्लानिंग, बजटिंग और निवेश का मार्गदर्शन दिया। आईआईएफएल फाइनेंस वर्कशॉप के अलावा प्रतिभागियों के नियमित संपर्क में रहेगा और उन्हें अपने सपनों को प्राप्त करने की दिशा में उनका मागदर्शन करेगा।