नई दिल्ली. इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ाने के लिए एक फ्रेमवर्क की घोषणा की। इस पहल को संस्कृत शब्द पथ्य का नाम दिया गया है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने पथ्य को लांच किया। इस मौके पर रेड्डी ने कहा पथ्य के समग्र दृष्टिकोण और इस उद्योग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मैं आईएचसीएल की सराहना करता हूं। कंपनी के प्रबंध निदेशक पुनीत छटवाल ने बताया कि पथ्य का लांच हमारे संस्थापक जमशेदजी टाटा के विजन को फिर से दोहराता है।
Tags IHCL launched Pathya
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …