शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:58:00 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / अगर आप हैं कामकाजी महिला तो जानें टैक्स बचाने के नए तरीके

अगर आप हैं कामकाजी महिला तो जानें टैक्स बचाने के नए तरीके

नई दिल्ली. आज के समय में मध्यम वर्ग की कामकाजी महिलाएं अपनी तनख्वाह में से टैक्स की कटौती को लेकर चिंतित रहती हैं लेकिन अब उन्हें इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि कुछ तरीके ऐसे हैं। जिनके जरिए वे अपना टैक्स बचा सकती हैं। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम की लाइफ इंश्योरेंस की हेड (महिला) संतोष अग्रवाल ने नौकरीपेशा महिलाओं के लिए टैक्स बचत के विकल्पों के कुछ उपाय और सुझाव दिए हैं।

बीमा के तहत टैक्स कटौती का विकल्प

हालांकि बीमा एक सुरक्षा साधन है लेकिन टैक्स बचाने के लिए यह कभी भी प्राथमिक साधन नहीं रहा है। लेकिन फिर भी यह जीवन बीमा के अंतर्गत धारा 80सी एवं 10 (10डी) के तहत और स्वास्थ्य बीमा में 80डी के तहत टैक्स छूट का लाभ प्रदान करता है।

यूलिप (ULIP)

नई पीढ़ी के यूलिप के प्रचलन में आने और युवाओं के बीच सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प होने के साथ ही यह धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी प्रदान करते हैं। लगभग बिना किसी प्रीमियम आवंटन शुल्क और पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क के साथए यूलिप्स एक कम लागत वाला निवेश उत्पाद है। आईआरडीएआई ने फंड मैनेजमेंट शुल्क की उच्चतम सीमा 1.35 फीसदी तय की है ऐसे में इसके
सभी प्रोडक्ट में यह दर 1 से 1.35 प्रतिशत के बीच है। इसमें आपके निवेश का एक भाग जीवन बीमा के लिए जाता है, वहीं अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए दूसरा भाग मार्केट में निवेश कर दिया जाता है। इसकी कई अन्य विशेषताएं भी हैं जैसे विभिन्न फंड्स के बीच नि:शुल्क अदला-बदली, मृत्यु पर प्रीमियम से मुक्ति, आय लाभ और लॉयल्टी एडिशन इत्यादि।

पीपीएफ (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय लंबी अवधि निवेश और टैक्स बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ पर ब्याज की दर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और इसकी लॉक-इन अवधि 15 वर्ष है इसलिए यह निवेशक को कर-मुक्त लाभ प्रदान करता है। अन्य विकल्पों में बाजार से जुड़े उत्पादों में निवेश शामिल हैं ये अपने अलग जोखिम के साथ आते हैं लेकिन अच्छे रिटर्न भी देते हैं।

बीमा का चयन करना

नौकरीपेशा महिलाओं के लिए टैक्स बचत के विकल्पों की योजना बनाते समय 80डी एक ऐसा सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन है जिस पर अवश्य ध्यान दिया जाना चाहिए। यह प्रति वर्ष 25000 रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान करने पर कर योग्य आय में कटौती की सुविधा प्रदान करता है। स्वास्थ्य बीमा प्रत्येक व्यक्ति और खासतौर पर वेतनभोगी महिलाओं के लिए एक बुनियादी जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य बीमा के लिए प्रीमियम का भुगतान  करने से न केवल आपको बीमा कवर मिलता है बल्कि कई सारे टैक्स लाभ भी मिलते हैं।

धारा 80सी के तहत कटौती

पीपीएफए एनपीएसए यूलिप कुछ ऐसे निवेश विकल्प जिन्हें आप अपना पैसा लगाने के लिए चुन सकते हैं। ये हर साल आपका 150000 रुपए तक टैक्स बचा सकते हैं। वे महिलाएं जो अपने सेवानिवृत्ति के दिनों के लिए बचत करना चाहती हैं उन्हें अपने निवेश की ग्रोथ पर सक्रिय रूप से ध्यान देना चाहिए। एनपीएस में निवेश करने से धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत 50000 रुपये का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है।

सिर्फ 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मोदी
सरकार ने किया बड़ा फैसला

देश की राष्ट्रीय राजधानी और वित्तीय राजधानी के बीच की लंबी दूरी जल्द ही महज 12 घंटे में ही तय हो जाएगी। यह मोदी सरकार की महत्त्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना का एक हिस्सा है। भारतमाला परियोजना देश भर में 42 हजार किमी लंबे इकोनॉमिक कोरिडोर बनाने का प्रोजेक्ट है। इसके तहत दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी है जो जयपुर और वडोदरा से होकर गुजरेगी। इस प्रोजेक्ट के बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू होने के बाद महज 30-36 महीनों में ही उस पर आवागमन भी चालू हो जाएगा।
200 किमी की दूरी कम गडकरी के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे के जरिए कारों को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 12 घंटे और ट्रकों को 22 घंटें का वक्त लगेगा। इसके अलावा दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी भी 1450 किमी से घटकर 1250 किमी रह जाएगी। केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे के लिए 25200 करोड़ रुपये का फंड भी आवंटित कर दिया है जिसे जमीन अधिग्रहण करने के बाद किसानों को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 8 लेन का प्रोजेक्ट

इस समय दिल्ली से मुंबई के बीच NH-48, NH-19 और NH-47 या तो 4 लेन के हैं या 6 लेन के। वर्तमान प्रस्तावित एक्सप्रेस वे 8 लेन का प्रोजेक्ट है। इस पर ट्रैफिक कम होने की वजह से दिल्ली से मुंबई के बीच की दूरी तय करने में पहले से भी आधा कम समय लगेगा क्योंकि दूरी भी 200 किमी तक कम हो जाएगी। इसके बनने से जल्द खराब होने वाली वस्तुओं जैसे फल, सब्जियां और दुग्ध उत्पादों की बर्बादी से बचा जा सकेगा क्योंकि उन्हें दूर-दराज क्षेत्रों से बाजार तक लाने में अब कम वक्त लगेगा। एक्सप्रेस-वे दिल्ली एयरपोर्ट से भी जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 5 किमी लंबा एक रास्ता तैयार किया जाएगा।

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *