शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 06:14:56 PM
Breaking News
Home / रीजनल / आईसीआईसीआई प्रू का एनएफओ 9 को बंद होगा

आईसीआईसीआई प्रू का एनएफओ 9 को बंद होगा


मुंबई. अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीईआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर (एनएफओ) 9 अप्रेल को बंद होगा जो 26 मार्च को खुला है। यह फंड खपत थीम पर आधारित है और इस फंड का प्रबंधन रजत चांडक तथा धर्मेश काकड करेंगे। इसमें न्यूनतम आवेदन 5000 रुपए के साथ किया जा सकता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत कंजम्प्शन फंड जो कि एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है और खपत थीम का पालन कर रहा है। यह बॉटम अप स्टॉक के चयन को अपनाने वाला है ताकि यह लंबी अवधि में जोखिम समायोजित रिटर्न प्रदान कर सके। निवेश के बैलेंस्ड पोर्टफोलियो सभी प्रकार के स्टॉक में बिखरे होते है जिनसे कि उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर उन्हें लाभ प्राप्त होता है और इसके साथ ही साथ वे पारंपरिक लॉर्ज कैप अप्रोच से विविधीकरण भी प्रदान करते हैं जो कि फिलहाल बीएसएफआई और आईटी स्टॉक में अपनी क्षमता से कुछ ज्यादा ही है।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *