मथुरा| आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने मथुरा, उत्तर प्रदेश में अपनी शाखा का शुभारंभ किया है। इनवेस्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अब म्युचुअल फंड की सुविधा का लाभ लेफ्ट लोवर ग्राउंड, तेरा टावर के पास अतुल टावर, भूतेश्वर रोड, मथुरा में पहुंच कर उठाया जा सकता हैं। शाखा का उद्घाटन अशोक शर्मा, प्रेजिडेंट (मथुरा एसोसिएशन ‘FAAM’ के वित्तीय सलाहकार ), अविनाश कुमार बंसल – सचिव (मथुरा के वित्तीय सलाहकार एसोसिएशन ‘FAAM) दीपक कुमार अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, जितेंद्र कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल, हरी शंकर, प्रवीण सारस्वत, सुशील तिवारी, सुधीर कुमार शाहनी, धीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, मनोज गौड़ और ‘फाम’ के अन्य सदस्यों ने किया।
