मुंबई। थॉमसन रॉयटर्स की ओर से दिए जाने वाले इंडिया लीपर फंड पुरस्कार में इस बार देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने दो पुरस्कार जीते है, जबकि एक पुरस्कार मिरै असेट को एक और एक पुरस्कार फ्रैंकलिन टेंपलटन को मिला है। इंडिया लीपर फंड अवार्डस 2019 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले उन फंडों को पुरस्कार दिया गया है, जिन्होंने पिछले तीन सालों में या उससे अधिक समय में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पुरस्कार में ओवर ऑल कटेगरी और मिक्स्ड असेट्स में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को पुरस्कार मिला है, जबकि बांड में फ्रैंकलिन टेंपलटन को और इक्विटी में मिरै असेट को पुरस्कार दिया गया। इन फंडों के अलावा कुल 28 पुरस्कार दिए गए, जिसमें से 24 पुरस्कार फंडों के क्लासिफिकेशन के लिए, जबकि 3 पुरस्कार ग्रुप असेट्स अवॉर्ड के लिए और एक समग्र ग्रुप के लिए दिया गया।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने दो पुरस्कार जीते