सोमवार, नवंबर 25 2024 | 07:48:28 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / आइसीआइसीआइ प्रू. ऑल सीजन बॉण्ड फंड ने दिया 12.3% रिटर्न
ICICI Pru. All season bond fund gives 12.3% return

आइसीआइसीआइ प्रू. ऑल सीजन बॉण्ड फंड ने दिया 12.3% रिटर्न

मुंबई. आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल ऑल सीजन बांड फंड (ICICI Prudential all season bond fund) ने एक साल में 12.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि तीन साल में 8.4 और पांच साल में 9.5 प्रतिशत का रिटर्न इसने दिया है। पिछले कुछ समय से डेट मार्केट काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। आरबीआइ ने इसी दौरान रेपो रेट में 115 बीपीएस की कटौती (reduction in repo rate) की है और आगे भी ऐसी ही उम्मीद है।

डायनॉमिक बांड फंड निवेश के लिए अच्छे

हालांकि कोरोना का असर (Corona impect) जरूर एक जोखिम भरा है। इसलिए इस जोखिम भरे माहौल में डायनॉमिक बांड फंड निवेश के लिए अच्छे (Dynamic bond funds are good for investment) हो सकते हैं। क्योंकि ये बाजार के उतार-चढ़ाव में बेहतर रिटर्न देते हैं। इनमें ये सुविधा होती है कि ये शॉर्ट और लांग टर्म सिक्योरिटीज में स्विच करते हैं। डायनॉमिक बांड फंड स्कीम ((Dynamic bond funds scheme) एक ओपन इंडेड डेट स्कीम्स होती है। वर्तमान में यह स्कीम अपने पोर्टफोलियो का 52.35% हिस्सा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करती है। जबकि 42.42 प्रतिशत हिस्सा अच्छी तरह से रिसर्च कॉर्पोरेट सिक्योरिटीज में करती है।

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *