मुंबई। म्यूचुअल फंडों के दस सालों के तिमाही में प्रदर्शन के आधार पर अग्रणी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शीर्ष पर रहा है, जिसकी शीर्ष तिमाही में हिस्सेदारी यानी इक्विटी असेट्स 82.75 फीसदी रही है। अर्थलाभ डॉटकॉम के आंकड़ों के मुताबिक आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के बाद रिलायंस निप्पोन म्यूचुअल फंड 73.47 फीसदी के साथ दूसरे क्रम पर है, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड 54.93 फीसदी इक्विटी असेट्स के साथ शीर्ष क्वार्टाइल में तीसरे क्रम पर है। चौथे क्रम पर फ्रैंकलिन टेंपलटन है, जिसका इक्विटी असेट्स 52.92 फीसदी है, तो आदित्य बिडला 50.91 फीसदी और एसबीआई म्यूचुअल फंड 13.77 फीसदी इक्विटी असेट्स के साथ है। जब भी बात म्यूचुअल फंड में निवेश की आती है तो भारतीय निवेशक पिछले प्रदर्शन को देखते हैं। लेकिन निवेशकों को क्वार्टाइल आधार पर फंडों का प्रदर्शन देखना चाहिए, जिसमें शीर्ष तिमाही में असेट्स के आधार पर प्रदर्शन अच्छा हो।
Tags arthlabh.com report news hindi news hindi samachar ICICI Proofund tops 10 years jaipur news MF latest news MF news mutual funds news
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …