जयपुर. आइसीआइसीआइ होम फाइनेंस कंपनी ने तीन नई शाखाओं को शामिल करने की घोषणा आइसीआइसीआइ एचएफसी ने की है। जगतपुरा, विद्याधर नगर और कालवार रोड में शुरू की गई इन तीन शाखाओं का उद्घाटन जोनल हेड रिटेल राजस्थान मनीष जैन, अफोर्डेबल हाउसिंग डेवलपमेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रविंद्र प्रताप सिंह और आइसीआइसीआइ बैंक के रीजनल हेड मॉर्टगेज संतोष शुक्ला ने किया। आइसीआइसीआइ होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध कमानी ने कहा अपनी विकास योजना के तहत, हम उन विशिष्ट राज्यों और स्थानों को लक्षित कर रहे हैं, जहां अपार संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।
