राज्य में इन नई शाखाओं में से 10 ऐसे गांवों में हैं, जो अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित रहे हैं, जैसे अलवर में मुंडावरा, सोलकिया ताला, नंदवान, तनावडा और जयपुर में बिशनगढ़। अन्य शाखाएं जयपुर, उदयपुर और बीकानेर जैसे स्थानों में खोली गई हैं। राज्य में विस्तार के परिणामस्वरूप अब बैंक का 486 शाखाओं का शाखा नेटवर्क और विस्तार काउंटरों के साथ-साथ 730 से अधिक एटीएम हैं।
देशभर में 5260 से अधिक शाखाओं का नेटवर्क
आईसीआईसीआई बैंक के पास अब देश भर में 5260 से अधिक शाखाओं का एक विस्तृत रिटेल नेटवर्क है। बैंक की शाखाएं अब लद्दाख से लेकर तमिलनाडु के नागरकोइल तक, गुजरात के नलिया से मिजोरम के आइजोल तक के स्थानों को कवर करती है। देश में वित्तीय समावेशन की सुविधा के लिए लगभग आधी शाखाएं ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा, “हमारा मानना है कि रिटेल बैंकिंग के लिए एक विस्तृत शाखा नेटवर्क महत्वपूर्ण है।