मुंबई| वेल्थ फोरम एडवाइजर कांफिडेंस के 2019 के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने और कम जोखिम के सर्वे में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शीर्ष पर रही है। जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड दूसरे क्रम पर रहा है। 4 बड़ी कटेगरी में से तीन कटेगरी में आईप्रू शीर्ष पर रहा है। वेल्थ फोरम का यह 8वां सर्वे देश के 45 शहरों के उन 245 स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार (आईएफए) के बीच किया गया, जो अपने शहर में शीर्ष 5 फीसदी में आते हैं। सर्वे में पिछले 6 सालों से लगातार आइप्रू इक्विटी में शीर्ष पर रहा है।
