रविवार, मार्च 09 2025 | 07:59:14 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मैंने बड़ा बनने के लिए अपने नैतिक मूल्यों से कभी नहीं किया समझौता : कृतिका कामरा
I never compromised my moral values ​​to become big: Kritika Kamra

मैंने बड़ा बनने के लिए अपने नैतिक मूल्यों से कभी नहीं किया समझौता : कृतिका कामरा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने एक्टिंग की दुनिया में अपने सफर के बारे में बात की। कृतिका ने बताया कि उन्होंने कभी भी बड़ा बनने के लिए अपनी आत्मा को नहीं बेचा और न ही अपने नैतिक मूल्यों से समझौता किया।

कृतिका ने कहा, “मैंने हमेशा माना है कि खुद के प्रति ईमानदार रहना सफलता की कुंजी है।”

उन्होंने कहा, “मैंने बड़ा बनने के लिए कभी भी अपनी आत्मा को नहीं बेचा और न ही अपने नैतिक मूल्यों से समझौता किया। मेरे लिए, मेरा सफर हमेशा अपने द्वारा चुने गए विकल्पों पर गर्व करने के बारे में रहा है।”

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मशहूर या स्पॉटलाइट में रहने का सवाल नहीं है, बल्कि यह रात में सुकून सो पाने के लिए था। चाहे इंडस्ट्री कितनी भी चुनौतीपूर्ण या ग्लैमरस क्यों न हो मैंने अपने मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया और इस वजह से ही मैं अपनी जड़ से जुड़ी रही।”

कृतिका ने स्पष्ट किया है कि वह आकर्षण की तुलना में कंटेंट को प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने कहा, “मैं ट्रेंड का पीछा नहीं करना चाहती और न ही इंडस्ट्री के दबावों के अनुरूप होना चाहती। मैं चाहती हूं कि मेरा काम मेरे विश्वास, मेरे टेस्ट और मेरी ग्रोथ को दर्शाए। मैं जो भूमिकाएं चुनती हूं, वे मेरे व्यक्तित्व का विस्तार हैं। मेरे लिए, यह ऐसी कहानियां बताने के बारे में है, जो लोगों के साथ जुड़ती हैं और एक स्थायी छाप छोड़ती हैं।”

कृतिका ‘मटका किंग’ में नजर आएंगी। यह मुंबई में शुरू हुए मटका जुए की दुनिया को दर्शाती है। इस सीरीज में विजय वर्मा भी हैं, जो मटका किंग की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

कृतिका ने जनवरी में साझा किया था कि वह साहसिक निर्णय लेने में विश्वास करती हैं और उन्होंने जानबूझकर ऐसे प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है जो पुरुषों की नजर को प्राथमिकता देते हैं।

Check Also

Kannada actress Ranya Rao involved in gold smuggling network; investigation focuses on kingpin and foreign links

कन्नड़ अभिनेत्री रंया राव सोने की तस्करी नेटवर्क में शामिल; किंगपिन और विदेशी संबंधों पर जांच केंद्रित

new delhi. कन्नड़ अभिनेत्री रंया राव, जो एक सेवारत आईपीएस अधिकारी की बेटी हैं, को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *