नई दिल्ली. कम सेवा वाले एमएसएमई सेक्टर में भारत के अग्रणी लेंडर आई फाइनेंस ने एक प्रमुख घटनाक्रम में राजस्थान में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। कंपनी ने राज्य में गुलाबपुर, फालना और किशनगढ़ सहित 17 नई शाखाएं खोली हैं। इससे आई की भौगोलिक उपस्थिति मजबूत हुई है और राजस्थान में इसकी शाखाओं की संख्या बढ़कर 41 और देश में 311 हो गई है। आई फाइनेंस के डिप्टी सीईओ समीर मेहता ने कहा, हम 2015 से राजस्थान में जमीनी स्तर के व्यवसायों की ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं।
