नई दिल्ली. कम सेवा वाले एमएसएमई सेक्टर में भारत के अग्रणी लेंडर आई फाइनेंस ने एक प्रमुख घटनाक्रम में राजस्थान में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। कंपनी ने राज्य में गुलाबपुर, फालना और किशनगढ़ सहित 17 नई शाखाएं खोली हैं। इससे आई की भौगोलिक उपस्थिति मजबूत हुई है और राजस्थान में इसकी शाखाओं की संख्या बढ़कर 41 और देश में 311 हो गई है। आई फाइनेंस के डिप्टी सीईओ समीर मेहता ने कहा, हम 2015 से राजस्थान में जमीनी स्तर के व्यवसायों की ऋण आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं।
Tags I-finance-expands-coverage-in-the-state
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …