अलवर. हुंडई की चर्चित एसयूवी वेन्यू बुधवार को मॉर्डन हुंडई, अलवर में लॉन्च की गई। इस अवसर पर एसबीआई के राजीव कोहली और आरके यादव मौजूद थे। इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड ईको स्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी &00, होंडा डब्लूआर-वी से है। इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू पहली कार है जो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी ने ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी विकसित की है, जिसमें && आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कनेक्टेड फीचर दिए हैं। जिसमें से 10 फीचर को खास तौर पर लोकल भारतीय मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इस कार में कंपनी ने काप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही 1.2 काप्पा पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन दिया गया है। इस कार को कंपनी ने 6.50 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये कीमत कार के एक्स शोरूम की है।
