नई दिल्ली. रोजाना हजारों टन कूड़ा, लैण्डफिल्स, नदियों और समुद्रों में डाला जाता है। इसी के लिए हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड (एचयूएल) ने एक कैंपेन का लॉन्च किया है जिसके तहत कूड़ा पर्यावरण में जाने के बजाए सर्कुलर इकोनोमी में जाकर समा जाए। इस अभियान ‘बिन बॉयÓ को एक बालनायक ‘अप्पूÓ के साथ पेश किया गया है जो आम नागरिकों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है। कंपनी के चेयरमैन संजीव मेहता ने यह जानकारी दी।
Tags Company Hindustan Unilever Limited HUL's new campaign launched
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …