नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवेई ने अपने स्मार्टफोन नोवा 6 एसई का रीब्रांडेड वेरिएंट नोवा 7 आई को मलेशिया में लॉन्च किया है। यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, क्वाड रियर कैमरा, एंड्रॉइड 10 पर आधारित ईएमयूआई 10 कस्टम स्किन के साथ पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसकी मलेशिया में कीमत 1099 मलेशियन रिन्जिट यानी करीब 18,900 रुपये हो सकती है।
फीचर्स
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ईएयूआई 10 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2310 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन हाइसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है और इसमें माली जी52 जीपीयू दिया गया है। 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 4200 एमएएच की बैटरी है और 40वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।