नई दिल्ली. हुवावे ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन हुवावे पी30 लाइट (Huawei P30 Lite) और हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) लॉन्च कर दिए हैं। हुवावे ने पी30 स्मार्टफोन को अपने पिछले स्मार्टफोन पी20 प्रो के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने पेरिस में एक इवेंट में लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर मिलते हैं। वहीं पी 30 लाइट स्मार्टफोन में आपको तीन रियर कैमरा, दमदार बैटरी आदि फीचर मिलते हैं।
हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन
हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन की भारत में कीमत 71990 रुपए तय की गई है। ये कीमत स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन ऑरोरा और ब्रेथिंग क्रिस्टल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन अमेजन इंडिया और क्रोमा स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं हुवावे पी30 लाइट स्मार्टफोन भारत में 19999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की है। वहीं स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22990 रुपए में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पीकॉक ब्लू कलर में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को आप अमेजन इंडिया और क्रोमा से खरीद सकते हैं।
हुवावे पी30 प्रो के फीचर
हुवावे पी30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईमीयूआई 9.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।