मुंबई। अरविंद फैशंस लिमिटेड (Arvind fasions limited) के अमेरिकी मेंसवियर ब्रांड एरो (American menswear brand Arrow) ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Superstar Hrithik Roshan) को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर शामिल करने और इस अभिनेता से संबंधित अपने अभियान ‘ऑन टॉप ऑफ द वल्र्ड की घोषणा की। यह घोषणा ब्रांड की शहर में बड़ी विस्तार योजनाओं और 25 नए ‘न्यूयार्क स्टाइल वाले फैशन स्टोरों के शुभारंभ से पहले की है। ब्रांड आगामी फेस्टिव सीजन में 20 नए स्टोर खोल रहा है।
Hrithik की करीब 8 करोड़ लोगों तक सोशल मीडिया पहुंच
अरविंद (Arvind) में पीवीएच ब्रांडों (टॉमी हिलफिगर, कैल्विन एवं एरो) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शैलेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस मजबूत केम्पेन के साथ एरो ब्रांड को और अधिक आकर्षक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर हम बड़े मेट्रो शहरो में विकास के बड़े अवसर देख रहे हैं। ऋतिक (Hrithik Roshan) की करीब 8 करोड़ लोगों तक सोशल मीडिया पहुंच है, जिससे मांग बढ़ेगी और हमारे ग्राहक रीमॉडल्ड स्टोरों पर आने को उत्साहित होंगे और इससे एक खास आर्ट डेको लुक के साथ आकर्षक न्यूयॉर्क स्पिरिट को बढ़ावा मिलेगा। अरविंद फैशंस (Arvind fasions) ने तीन खास कलेक्शन इंटरेस्टिंग फॉर्मल्स रेंज, एरो स्पोर्ट और एरो न्यूयॉर्क लाइन पेश किए है।