नई दिल्ली. एचपी इंडिया (HP India) ने स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स (HP smart tank printers) की नई रेंज पेश की, जिसे घरेलू उपयोगकर्ताओं, सूक्ष्म एवं लघु कारोबारों की रोज़ाना की प्रिंटिंग संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स सुनीश राघवन ने कहा कि एचपी का स्मार्ट टैंक (HP smart tank printers) छोटे कारोबारों, उद्यमियों और ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जो घर पर बहुत प्रिंट करते हैं और उन्हें किफायती कीमत पर पहले से स्मार्ट और कनेक्टेड अनुभव चाहिए।
