नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपने हैचबैक मॉडल जैज (Honda cars hatchback model jazz) का बिल्कुल नए और प्रीमियम वर्जन लॉन्च किए। कंपनी के मुताबिक इस मॉडल का मैनुएल वर्जन 7.49 से 8.83 लाख रुपए में उपलब्ध रहेगा, जबकि इसके सीवीटी ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 8.49 से 9.73 लाख रुपए के बीच होगी।
16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नाकानीशी ने कहा कि कंपनी कस्टमर सेंटीमेंट्स को ध्यान में रखकर अपने उत्पाद का नया वर्जन पेश कर रही है। कंपनी के बयान के मुताबिक नई जैज में होंडा (Honda cars hatchback model jazz) बीएस-6 कम्पयाएंट 1.2 आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन दोनों वर्जन में लगा है। कंपनी ने कहा है कि टेस्ट डाटा के मुताबिक नए मॉडल के दोनों वर्जन से 16.6 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा।