जयपुर. होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड और राजस्थान सरकार के डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी ने जयपुर के शास्त्री नगर स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के 9 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया। इस अवसर पर कैलाश मिश्रा (क्यूरेटर, साइंस पार्क, जयपुर, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, राजस्थान सरकार) भी मौजूद थे। 2013 में होण्डा ने राजस्थान सरकार के डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के सहयोग से जयपुर में पहले ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क का उद्घाटन किया था।
Tags Honda 2Wheelers educated honda news
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …