मानेसर| भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने और बच्चों के लिए सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने देश भर में अपने 14 ट्रैफिक ट्रैनिंग पार्कों में बाल दिवस का जश्न मनाया। खासतौर पर 5-10 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था Be Safe from Blind Spots कार्यक्रम के तहत होण्डा ने उन क्षेत्रों के बारे में बच्चों को जागरुक बनाने की कोशिश की जो आमतौर पर सड़क पर एक उपयोगकर्ता या वाहन चालक को दिखाई नहीं देते हैं।
