नई दिल्ली. हिंदवेयर अटलांटिक ने रूम हीटर सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स पांच वैरिएंट्स के साथ आते हैं जिनमें ऑयल-फिल्ड रेडिएटर, हीट कन्वेक्टर, हैलोजन क्वार्ट्ज और एलपीजी, इलेक्ट्रिक हीटर शामिल हैं। यह रेंज सभी स्टोर्स के साथ साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1890 रुपए से 15,990 रुपए के बीच होगी। यह जानकारी सोमानी होम इनोवेशन के सीईओ राकेश कौल ने दी।
