नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने अपने लोकप्रिय उत्पाद फेयर एंड लवली से (Fair & Lovely) ‘फेयर’ शब्द को हटाने (fair remove) का एलान किया है। दरअसल इसे लंबे समय से डार्कर स्किन वाले लोगों के खिलाफ माना जाता रहा है और आलोचना होती रही है। रंगभेद को खत्म करने और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
फेयर’ शब्द हटाने के लिए नियामक मंजूरी का इंतजार
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने कहा है कि कंपनी ने ब्रांड नाम में ‘फेयर’ शब्द हटाने के लिए नियामक मंजूरी का इंतजार कर रही है। ‘फेयर एंड लवली’ (Fair & Lovely) के रिब्रान्डिंग की भी कंपनी ने घोषणा की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि फेयर एंड लवली (Fair & Lovely) में बदलाव आएगा और अन्य कंपनी के उत्पाद में भी सकारात्मक सौंदर्य विजन को प्रस्तुत किया जायेगा।