मुंबई। हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की कल्याणकारी शाखा हिंदुजा फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण (Hinduja Foundation Mental Health & Welfare) के क्षेत्र में कदम रख रही है। चोपड़ा फाउंडेशन (Chopra Foundation), जॉन डब्ल्यू ब्रिक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन (John W. Brick Mental Health Foundation) और सीजी क्रिएटिव्स के साथ मिलकर यह फाउंडेशन, नेवल अलोन ग्लोबल मेंटल हेल्थ (वर्चुअल) सम्मेलन (Naval Alone Global Mental Health (Virtual) Conference) के भीतर तीन घंटे के स्पॉटलाइट इंडिया खंड का सह-प्रायोजन करेगा। इस खंड को सत्या हिंदुजा (Satya Hinduja) के एल्केमिक सोनिक एनवायरमेंट द्वारा तैयार किया जाएगा।
21 मई को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा
इस वर्चुअल समिट (Naval Alone Global Mental Health (Virtual) Conference) को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर 21 मई को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और प्रतिभागी अपने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करने के लिए मुफ्त ऑनलाइन टूल का उपयोग कर सकते हैं। यह मस्तिष्क के विकास के प्राकृतिक चक्रों और बचपन से व्यस्कता तक मानव अनुभव की विविधता और हमारे ग्रह पर इसके प्रभाव का पता लगाने की दृष्टि प्रदान करेगा।