नई दिल्ली। टु-व्हीलर कंपनी हीरो ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाते हुए अपने पूर्व जापानी साझीदार होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रेल-मई 2018) में 2.15 लाख यूनिट से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1.36 लाख यूनिट की तुलना में कहीं अधिक है। मई के अंत में, घरेलू दुपहिया बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की कुल बाजार हिस्सेदारी 37.4 प्र्रतिशत थी। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1 प्रतिशत से भी अधिक है। मई 2017 में बाजार में इसका हिस्सा 36.2 प्रतिशत था। बहरहाल, घरेलू मोटरसाइकल बाजार में हीरो 50 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी पर बराबर पकड़ बनाए हुए है। मई माह में हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकल और स्कूटर की 7,06,365 यूनिट्स बेचीं। यह पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने (मई 2017) के मुकाबले 11 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी है। तब कंपनी ने 6,33,884 यूनिट्स बेची थी। यह ऐसा तीसरा महीना था, जब हीरो मोटोकॉर्प द्वारा सात लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की गई है। कंपनी के ऐसे पिछले दो महीने मार्च 2018 (7,30,473) और सितंबर 2017 (7,20,739) थे।
