जयपुर। एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को राजस्थान में डिजिटल इनोवेशन समिट लॉन्च करने की घोषणा की। यह समिट बैंक के विकास के अगले चरण को ऊर्जा प्रदान करने के उद्देेश्य से स्टार्ट-अप को अपने इनोवेशंस को प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन मंच है। एमआईआईसी, एमएनआईटी जयपुर के परिसर में आयोजित इस समिट के लिए कुल प्राप्त 105 आवेदनों में से 23 स्टार्टअप्स का चयन किया गया है, जहां उन्होने अपने विचार एक निर्णायक मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किये। एचडीएफसी बैक के हेड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन रजनीश खरे ने कहा कि डीआईएस स्टार्ट-अप्स की विघटनकारी प्रौद्योगिकियों और एचडीएफसी का गठजोड़ है। उन्होंने कहा राजस्थान में डिजिटल इनोवेशन समिट का उद्देश्य अत्याधुनिक विश्व प्रौद्योगिकी समाधान को उपलब्ध कराना है।
Tags business hindi news business hindi samachar HDFC Bank's Digital Innovation Summit hindi news hindi news of HDFC Bank's Digital Innovation Summit hindi samachar hindi samachar of HDFC Bank's Digital Innovation Summit jaipur hindi news
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …