जयपुर। कोविड़-19 महामारी के मद्देनजर एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को जयपुर शहर में मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की स्थापना करने की घोषणा की। इस मोबाइल एटीएम के कारण ग्राहकों एवं अन्य लोगों को नकदी निकालने के लिए ज्यादा दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह उनकी आवासीय बस्तियों के आस-पास ही खड़े रहेंगे। जयपुर शहर से पहले बैंक इस प्रकार के एटीए स पूरे मु बई, नई दिल्ली, इलाहाबाद, कोय बटूर, चण्डीगढ़, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और बंगलूरू में स्थापित कर चुका है।
मोबाइल एटीएम सुबह 10 से शाम 5 बजे करेंगे कवर
एचडीएफसी बैक के ब्रांच बैंकिंग हेड राजस्थान जसमीत सिंह ने बताया कि इस एटीएम की तैनातगी के स्थान का निर्णय स्थानीय नगर निगम से परामर्श के बाद पूरे जयपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। यह मोबाइल एटीएम एक विशिष्ट समय के दौरान अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 3 से 5 स्थानों को कवर करेंगे। इन मोबाइल एटीएम में कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एटीएम और स्वच्छता के लिए कतार में रहते हुए सोश्यल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के संदर्भ में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।