जयपुर। अगर आप निजी क्षेत्र के HDFC बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, कोरोना काल (Corona Time) में बैंक ने ग्राहकों के लिए फुल वीडियो केवाईसी सुविधा (Video KYC facility) Start की है. इस सुविधा के जरिए ग्राहक घर बैठे सुरक्षित रूप से ऑनलाइन बैंक खाता (Online Bank account), कॉरपारेट सैलरी अकाउंट (Corporate Salary Account) या पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए जरूरी KYC करा सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं है.
Video KYC की प्रक्रिया ऑनलाइन
बैंक की यह सर्विस वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी. वीडियो केवाईसी (Video KYC HDFC Bank) की प्रक्रिया ऑनलाइन, फास्ट और सेफ के अलावा पेपरलेस व कॉन्टैक्टलेस भी है. इसमें बैंक के अधिकारी एवं ग्राहक के बीच की बातचीत रिकॉर्ड होती है. केवाईसी के लिए सबसे पहले बैंक वीडियो कॉल करेंगे. इसके बाद ग्राहक की जानकारी की पुष्टि करते हैं. वह ग्राहक का फोटो खींचते हैं. ग्राहक जब पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी दिखाते हैं, तब उसका फोटो लिया जाता है. इतने में ही बैंक खाता खुल जाता है. लेकिन खाता को एक्टिवेट करने से पहले वीडियो केवाईसी के ऑडियो-वीडियो संवाद का वेरिफिकेशन किया जाता है.
एचडीएफसी बैंक का शौर्य किसान गोल्ड कार्ड लॉन्च, किसानों को 10 लाख रुपए का लाइफ कवर