नई दिल्ली। पिछले सौ वर्षों से हार्पिक (Harpic) पूरी दुनिया को सफाई और स्वच्छता समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। हार्पिक टॉयलेट क्लीनर (Harpic toilet cleaner) और हार्पिक बाथरूम क्लीनर (Harpic Bathroom cleaner) दोनों का परीक्षण अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्वतंत्र प्रयोगशालाओं द्वारा किया गया है और यह पाया गया है कि बिना पानी में मिलाय यह 99.9 प्रतिशत किटाणुओं और कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) को प्रभावी ढंग से मारने में सक्षम हैं।
घरों में टॉयलेट और बाथरूम की सफाई
अपने नए ब्रांड विज्ञापन, ‘साफ नहीं स्वच्छ’ के साथ हार्पिक अपने परिवार को स्वस्थ व खुशहाल रखने के लिए घरों में टॉयलेट और बाथरूम की बेहतर सफाई और डिसइनफेक्शन की आवश्यकता के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करता है। सीएमओ और मार्केटिंग डायरेक्टर सुखलीन अनेजा ने कहा कि पिछले 100 सालों से हार्पिक पूरी दुनिया में सफाई और स्वच्छता समाधान उपलब्ध कराने में चै िपयन रहा है। इसके संवाद व्यवहार में परिवर्तन लाने पर केंद्रित रहे हैं।