हरदोई. यूपी के हरदोई में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में चोरी की कई गाडिय़ों की बरामदगी कराने का झांसा देकर उनको अपने जाल में फंसाकर ठग लेता था। शातिर ठग ने अतरौली पुलिस इंचार्ज को भी ठगने का प्रयास किया पर इंचार्ज को शक हो गया और वह ठगी के शिकार होने से बच गए। एसपी के मुताबिक ठग ने दर्जनों जिलों के सैकड़ों थाना प्रभारियों को ठगी का शिकार बनाया है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया की अतरौली थाना प्रभारी एसपी उपाध्याय तथा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक इरशाद त्यागी ने सिपाही अमीरुल हक व संतोष कुमार के साथ अतरौली चौराहे से नितिन शर्मा पुत्र सुभाष चंद्र शर्मा निवासी जैनपुर थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। एसपी ने बताया की यह युवक ठगी में शातिर है और अन्य जिलों कई थाना प्रभारियों को ठगी का शिकार बना चुका है।
