जयपुर। बेंगलुरु की IT सर्विस प्रोवाइड (IT Service provide) कराने वाली कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) 7 सितंबर को अपना IPO लेकर आ रही है। कंपनी का IPO 9 सितंबर को बंद होगा। इसका इश्यू प्राइस 165-166 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 110 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी करेगी। उसके बाद ऑफर फॉर सेल के तहत 3,56,63,585 इक्विटी शेयरधारकों को बेचने वाली है। Happiest Minds अपने IPO के जरिए 702 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
Happiest Minds IPO में 90 शेयरों का लॉट
एंकर इनवेस्टर्स के लिए कंपनी का इश्यू 4 सितंबर को खुलेगा। IPO में 90 शेयरों का लॉट है। यानी आपको कम से कम 90 शेयरों में निवेश करना होगा। Happiest Minds के ऑफर में 84,14,223 इक्विटी शेयर प्रमोटर अशोक सूटा (Stock promoter ashok soota) के हैं। वहीं 2,72,49,362 शेयर एक प्राइवेट इक्विटी फंड CMDB II का है। इस फंड को जेपी मॉर्गन इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (JP Morgan Investment Management) मैनेज करती है। Happiest Minds के IPO को ICICI सिक्योरिटीज (ICICI securities) और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजीर एंड सिक्योरिटीज (Nomura Financial Advisor & Securities) मैनेज कर रही है। वहीं KFin टेक्नोलॉजीज इस पब्लिक इश्यू की रजिस्ट्रार कंपनी है।