नई दिल्ली. होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हॉयर ने भारत में अपनी ऑल न्यू एचडब्लूएम 75-678 टीएनजैडपी टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के लॉन्च की घोषणा की। इसकी कीमत 32990 रुपए है। इस वॉशिंग मशीन में इनोवेटिव ओशियनस वेव टेक्नॉलॉजी है। इस लॉन्च के साथ हॉयर ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वॉशिंग मशीन की अपनी विस्तृत शृंखला को मजबूत कर रहा है। हॉयर इंडिया के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा ने बताया कि हमारी 7.5 किग्रा। की टॉप लोड मशीन के साथ हम उन्नत विशेषताओं वाला खूबसूरत डिजाइन पेश करते है जो सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी व अनुभव के साथ ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 7.5 किग्रा. की ड्रम क्षमता, खूबसूरत डिज़ाईन और अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी है।
