शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:28:35 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हायर का नया क्लीनकूल हॉट एवं कोल्ड एसी
Haier's new clean school hot and cold AC

हायर का नया क्लीनकूल हॉट एवं कोल्ड एसी

नई दिल्ली। होम अप्लायंसेस एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड हायर (Home Appliances & Consumer Electronics Brand haier) ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सेल्फ क्लीन टेक्नॉलॉजी के साथ क्रांतिकारी क्लीनकूल ऑल सीजन हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर (All season hot and cold air conditioner) प्रस्तुत किया है। नया हॉट एवं कोल्ड 3-स्टार एसी 1.5 टन की कूलिंग क्षमता में उपलब्ध है और यह ट्रिपल इन्वर्टर प्लस टेक्नॉलॉजी के साथ आता है, जो तापमान को स्वत: एडजस्ट करके बिजली में 65 प्रतिशत की बचत करती है।

हायर की सेल्फ क्लीन टेक्नोलोजी

पारंपरिक इन्वर्टर टेक्नॉलॉजी की तुलना में हायर ट्रिपल इन्वर्टर प्लस (Haier Triple Inverter Plus ac) अपेक्षित तापमान तक बहुत तेजी से पहुंच जाता है और डीसी वोल्टेज को एडजस्ट कर आदर्श वोल्टेज कंट्रोल के साथ 140 वोल्ट से 264 वोल्ट के बीच स्थिर ऑपरेशन प्रदान करता है। हायर की सेल्फ क्लीन टेक्नोलोजी के साथ ग्राहकों को एक बटन दबाते ही संपूर्ण इनडोर वेट वॉश मिलता है।

ऑल-न्यू क्लीनकूल एसी में सुपर एंटी-कोरोजन प्रोटेक्शन

हायर अप्लायंसेस इंडिया (haier Appliances India) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रैगेंजा ने कहा कि यह न केवल स्वच्छ हवा देता है, बल्कि एनर्जी एफिशियंट भी है। ऑल-न्यू क्लीनकूल एसी में सुपर एंटी-कोरोजन प्रोटेक्शन है, जो एसी को जंग से बचाता है। हॉट एंड कूल ऑल सीजन एसी में ब्लूफिन का उपयोग किया गया है। यह एक ब्लू-कोटेड कंडेंसर है, जो साल्ट, एसिड डिपॉजिट और पानी की बूंदें जमा होने से खुद को बचाता है, जिससे जंग से इसका बचाव होता है।

हायर ने किया एन्ड्रॉयड टीवी सीरीज का विस्तार

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *