नई दिल्ली। हायर ने नई एचआरएफ278 शृंखला के लॉन्च के साथ अपने कनवर्टिबल टॉप माउंटेड रेफ्रिजरेटर लाइन-अप को विस्तारित किया। दो नवीनतम संस्करण हायर की अभिनव ट्विन ऊर्जा बचत तकनीक के साथ आते हैं जो सेविंग मोड में 15 फीसदी और कनवर्टिबल मोड में 30 फीसदी तक ऊर्जा बचाता है। नए टॉप-माउंटेड रेफ्रिजरेटर्स में टर्बो आइसिंग फंक्शन भी है, जो कि सिर्फ 49 मिनट में 200 प्रतिशत तेजी से बर्फ बनाने में मदद करता है। फ्यूचरिस्टिक 5-इन -1 कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर पांच कन्वर्टिबल विकल्पों के साथ 50 मिनट के भीतर फ्रीजर को फ्रिज में और फिर वापस फ्रीजर में बदलने की सुविधा देता है। इनकी कीमत 32,400 ुरुपए होगी। हायर अप्लायंस इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रागंजा ने कहा कि हायर के नई रेंज के रेफ्रिजरेटर को जगह की समस्या को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो भारतीय घरों में अक्सर देखे जाते हैं।
