शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:32:29 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हायर ने लॉन्च किया किनौची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर, 10 सेकंड में सुपरसोनिक कूलिंग की सुविधा
Haier launches Kinouchi 5 Star Heavy-Duty Pro air conditioner, supersonic cooling in 10 seconds

हायर ने लॉन्च किया किनौची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर, 10 सेकंड में सुपरसोनिक कूलिंग की सुविधा

• ट्रिपल इन्वर्टर प्लस टेक्नोलॉजी से लैस, हायर किनौची 5 स्टार हैवी ड्यूटी प्रो एसी 65% ऊर्जा बचत के साथ साथ 21,000 रुपये तक की बचत में भी मदद करता है। • वर्ष 2023 में हायर का लक्ष्य एसी केटेगरी के लिए दो अंकों की वृद्धि का लक्ष्य दर्ज करना है • हायर द्वारा 14,990 रुपये की 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी देने के साथ साथ 4000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, फ्री इंस्टालेशन एवं लाइफटाइम कंप्रेसर वारंटी भी प्रदान कर रहा है।

New Delhi. हायर, जो कि होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है, ने आज भारत में अपने किनोची 5 स्टार हैवी-ड्यूटी प्रो एयर कंडीशनर सीरीज (Haier Kinochi 5 Star Heavy-Duty Pro Air Conditioner Series) को लॉन्च करने की घोषणा की। किनोची एसी सीरीज इंटेली स्मार्ट फीचर्स एवं हायर स्मार्ट ऐप के साथ साथ सुपरकूलिंग फीचर तथा कम्फर्ट कंट्रोल के साथ दमदार परफॉर्मेंस
देने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।

प्रीमियम एवं हाई-एंड प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड को विकसित

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए हायर की प्रतिबद्धता व्यवसाय के मूल में निहित है, साथ ही इंस्पायर्ड लिविंग के लिए उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए ब्रांड निरंतर तरीके से विकसित होता जा रहा है। इसके साथ ही हायर भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से प्रीमियम प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में हायर की
अत्याधुनिक सुविधा ने भारतीय ग्राहकों के लिए विशेष रूप से प्रीमियम एवं हाई-एंड प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड को विकसित करना जारी रखा हुआ है।

उपभोक्ताओं के जीवन को सरल एवं अत्याधिक सुविधाजनक

लॉन्च के इस मौके पर हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस (Satish NS President Haier Appliances India) ने कहा, “हायर में, हम इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज से संचालित प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने में विश्वास करते हैं जो कि हमारे उपभोक्ताओं के जीवन को सरल एवं अत्याधिक सुविधाजनक बनाते हैं। भारत विषम परिस्थितियों के मौसम को  अनुभव करता है  खासकर गर्मियों का मौसम। इसलिए इन्ही सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने किनोची 5 स्टार हेवी-ड्यूटी एयर कंडीशनर सीरीज की नई रेंज लॉन्च की है जो कि अत्यधिक तापमान में ऑप्टिमम कूलिंग को सुनिश्चित करता है, और यहां तक कि कम्फर्ट, विश्वसनीयता तथा परफॉरमेंस को अधिकतम करने के लिए ट्रिपल इन्वर्टर प्लस तकनीक के साथ कॉस्ट एफिशियंसी का भी ख्याल रखता है।

Check Also

Asos launches collection in partnership with Ajio and Lakme Fashion Week

आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *