नई दिल्ली. हम में से कितने जानते हैं कि थाई गुफा हादसे में बच्चों को बचाने के लिए भारतीय टीम की भूमिका प्रमुख थी। थाईलैंड ने भारत से किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड कंपनी पुणे के बाढ़ पंप भेजने का अनुरोध किया जिसके बाद डिजाइनर चीफ प्रसाद कुलकर्णी और उनकी टीम ने वहां पहुंचकर अधिकारियों की मदद की। भारतीय कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स के पंपिंग तकनीक ने थाईलैंड गुफा के रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुफा में बाढ़ के कारण फंसे 12 बच्चों व उनकी टीम के कोच को वहां से बचाने में अन्य देशों के साथ भारत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने गुरुवार को ट्वीट कर थाईलैंड के इस मिशन में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने थाई अधिकारियों को जानकारी दी कि भारतीय कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स के पास बाढ़ प्रबंधन के लिए पंपिंग तकनीक है जो गुफा से पानी निकालने में मदद कर सकती है। थाईलैंड ने भारत से कंपनी के इन पंपों को भेजने का आग्रह किया। जिसके बाद स्वयं डिजाइन प्रमुख ने थाईलैंड जाकर मदद की। थाईलैंड की ओर से कहा गया है कि वे भारत की ओर की गई इस मदद को हमेशा याद रखेंगे। इस ऑपरेशन में कुल 90 गोताखोर थेए जिसमें से 50 विदेशी और 40 थाई गोताखोर थे।
Tags hindi news for thailand cave hindi samachar thailand news thailand rescue operation thaniland rescue kids save
Check Also
बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की
जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …