नई दिल्ली। नेशनल फिल्म आवर्ड्स की शुक्रवार को घोषणा हो गई। एक्टर विकी कौशल और आयुष्मान खुराना को जहां बेस्ट एक्टर अवाॅर्ड से नवाजा गया। वहीं गुजराती फिल्म ‘हिलारो’ को बेस्ट मूवी होने का सम्मान मिला। 66वें नेशनल अवाॅर्ड की अनाउंसमेंट जूरी के हेड राहुल रवैल ने की। अवार्ड विजेताओं को कब दिए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल आप विजेताओं की पूरी लिस्ट देखें…
