नई दिल्ली. वायदा बाजार में ग्वार सीड की कीमतों में तेजी आ गई। आज नेशनल डेरेवेटिव्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) पर ग्वारसीड का अप्रैल वायदा 4400 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया। ग्वार सीड का यह स्तर 4 महीने की ऊंचाई पर है। आज दोपहर 3.30 बजे के आसपास 9 रुपये या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 4404 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह से ग्वारगम अप्रैल वायदा भी 28 रुपये या 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 8920 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आइए जानते हैं कि ग्वारसीड में आपको किस तरह की कारोबारी रणनीति बनानी चाहिए। केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि इस साल अल नीनो की संभावना के चलते ग्वारसीड का उत्पादन में कमी की संभावना है। मौसम का अनुमान जताने वाली आस्ट्रेलिया की सरकारी एजेंसी ने इस साल अल नीनो रहने की 70 फीसदी उम्मीद जताई है। इसके अलावा अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने से ग्वारगम की एक्सपोर्ट मांग में तेजी का अनुमान है। इसे देखते हुए NCDEX पर ग्वारसीड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 4500 रुपये प्रति क्विंटल का लक्ष्य रखना चाहिए। पुणे स्थित ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनॉलिस्ट आस्था जैन के मुताबिक कच्चे तेल में तेजी लौटने से ग्वारगम की एक्सपोर्ट मांग में तेजी के संकेत हैं। अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया। इस वजह से अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ा है। जैन के मुताबिक निवेशकों को NCDEX पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट में 4350 रुपये के आसपास खरीदारी करनी चाहिए। एक हफ्ते में भाव 4450-4480 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एवं करेंसी ) अनुज गुप्ता का कहना है कि अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए ग्वार की एक्सपोर्ट मांग में जोरदार इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसे मे घरेलू वायदा में ग्वार की कीमतों में तेजी दिख सकती है।
