मंगलवार, अप्रैल 01 2025 | 08:44:25 AM
Breaking News
Home / राजकाज / अगस्त में GST COLLECTION 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये

अगस्त में GST COLLECTION 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली| वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगस्त में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह लगातार छठा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।’ उसने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगस्त में संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले वर्ष के इसी महीने में मिले 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *