शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:46:38 AM
Breaking News
Home / बाजार / अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86449 करोड़ रहा
GST collection stood at 86449 crores in August

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 86449 करोड़ रहा

जयपुर। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार (Modi government) को एक बार फिर झटका लगा है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन फिर 1 लाख करोड़ रुपये ने नीचे रहा है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल 98,203 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

24 हजार करोड़ रुपये इंपोर्ट से

राजस्व विभाग की मानें जीएसटी (GST) के जरिये अगस्त में कुल 98,203 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सिर्फ इंपोर्ट से मिली है। आंकड़ों के मुताबिक कुल जीएसटी कलेक्शन 98,203 करोड़ रुपये में केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा है. 98 हजार करोड़ में से 17,733 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार की है, जबकि 24,239 करोड़ राशि राज्यों को मिली है, जबकि 48,958 करोड़ रुपये आईजीएसटी से मिले हैं।

75.80 लाख ने GSTR 3B return भरा

वहीं राजस्व विभाग के मुताबिक जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2019 तक कुल 75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा है। जिससे केंद्र सरकार को करीब 40 हजार करोड़ रुपये राजस्व मिला है।

जीडीपी का झटका लगा

बता दें आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को जीएसटी के पहले जीडीपी (GDP) का झटका लगा. देश की विकास दर में गिरावट दर्ज हुई है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई। अगर सालाना आधार पर तुलना करें तो करीब 3 फीसदी की गिरावट है। एक साल पहले इसी तिमाही में जीडीपी की दर 8 फीसदी थी।

अप्रैल से जून की तिमाही में 23.9% नीचे गिरी भारत की अर्थव्यवस्था

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *