नई दिल्ली. चने में गिरावट बढ़ गई है। कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एवं डेरेवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पर सोमवार को चने का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 27 रुपये या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 4129 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है। आज शुरुआती कारोबार में चने का मार्च वायदा भाव 4100 रुपये के भी नीचे फिसल गया था। वहीं 16 अप्रैल को एक्सपायरी वाला अप्रैल वायदा भाव भी 29 रुपये या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 4200 के नीचे फिसल गया है। हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन के मुताबिक हाजिर मंडियों में सप्लाई बढ़ने से चने की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि इस साल देश में चने का स्टॉक कम है। इसके अलावा इस साल चने का बुआई रकबा घटा है। इसके अलावा सरकार ने चने के इंपोर्ट को रोकने के लिये कई उपाय किये हैं। इन सब बुनियादी बातों को देखते हुए आगे तेजी के संकेत दिख रहे हैं। रेलीगेयर सिक्योरिटीज में एग्री कमोडिटीज के रिसर्च हेड अजितेश मलिक के मुताबिक महाराष्ट्र और कर्नाटक में नए चने की आवक हो रही है। इस वजह से सप्लाई बढ़ने के चलते एक दिन पहले कीमतों पर दबाव देखने को मिला था। लेकिन इस साल चने की बुआई में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। इससे आगे कीमतों में तेजी के ही संकेत दिख रहे हैं।
