नई दिल्ली| ग्रोफर्स ने अपनी दूसरी मेगा सेल के साथ धमाकेदार वापसी की है। ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज सेल 18 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में मौजूदा और नए उपभोक्ताओं को (5000 रुपए तक) 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस सेल में न्यूनतम कीमत के सामान की कोई वैल्यू तय नहीं की गई है। 100 प्रतिशत कैशबैक के अलावा ग्रोफर्स में कई सामान, जैसे आटा, लॉन्ड्री प्रॉडक्ट्स, शैंपू, और मॉश्चराइजर पर जैसे कई और प्रोडक्ट्स पर कम से कम 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल रही है। ग्रोफर्स की यह सेल 16 शहरों में लगाई गई है।
