जयपुर। देश के सबसे बड़े डिस्काउन्टर एवं ऑनलाइन रिटलेर ग्रोफर्स ने जयपुर में अपने ग्राहकों के घर पर किराने का सामान पहुंचाने के लिए सोमवार को एक साथ 50 इलेक्ट्रिक वैन लॉन्च किए।
कंपनी इस वर्ष के अंत तक इनकी संख्या बढ़ाकर 100 तक कर लेगी। कंपनी वर्तमान में जयपुर में करीब रोजाना 6000 ग्राहकों के ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर रही है, और इस साल के अंत तक इनकी संख्या भी 10,000 तक करने का लक्ष्य रखा है। ग्रोफर्स के संस्थापक सौरभ कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि इस सेवा से सामान की डिलीवरी लागत में 50 फीसदी तक की कमी आएगी, साथ ही कार्बन के उत्सर्जन में भी 40 फीसदी से अधिक की कटौती होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी झोटवाड़ा स्थित अपने वेयरहाउस से शहर में अपने सामान की डिलीवरी करती है, अभी तक कंपनी ईंधन वाहनों से सामान की सप्लाई करती थी, लेकिन अब इन की जगह शहर में ग्रोफर्स के इलेक्ट्रिक वाहन नजर आएंगे। कंपनी होम डिलीवरी पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेती है।